प्यार और धोखा - 8
पूजा ने रवि को प्रपोज कर दिया था रवि भी पूजा से प्यार तो करता था पर वह इज़हार नहीं करना चाहता था आखिरकार उसने भी अपने प्यार का इजहार किया और दोनों एक दूसरे के गले लग कर बैठे हुए थे तभी एक औरत की आवाज सुनाई देती है जो कह रही है आजकल के लड़के लड़कियों को पता नहीं क्या हो रखा है कहीं पर भी शुरू हो जाते हैं यहां तक नहीं देखते कि जगह कौन सी है पब्लिक पार्क में भी बैठ कर कर फालतू हरगते करते रहते है।
उस औरत की आवाज सुनी तो वह पूजा से अलग हुआ , पूजा भी रवि से अलग होकर खुशी से कर बैठ गई । इस समय दोनों दोनों के ही चेहरे पर एक सुकून झलक रहा था वह औरत वहां से चली गई और मौका देखकर पूजा ने अपने हॉट हॉट रवि के होंठ पर रखिए। पूजा ने यह सब इतना तेजी से किया कि रवि हैरान रह गया उसे इसकी उम्मीद नहीं थी । पूजा वापस दूर होकर बैठ गई और ऐसे दिखाने लगी की जैसे उसने कुछ किया ही ना हो ।
रवि उसकी तरफ देखने लगा तो वह मुस्कुरा दी उसे मुस्कुराता देख कर रवि के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई।
दोनो उठकर पार्क में घूमने लगे तभी उन्हें एक आइसक्रीम वाला दिखा पूजा ने आइसक्रीम खाने के लिए बोला तो रवि उसे वहां लेकर गया और दो आइसक्रीम ली। दोनों घूमते घूमते आइसक्रीम खाने लगे। दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़कर पार्क में चल रहे थे दोनों ही आज बहुत खुश थे । दोनों घूमते घूमते पार्क से बाहर आए । रवि ने बाहर आके बाइक शुरू की और पूजा उसके पीछे बैठी दोनों घर के लिए निकल गए।
रवि ने पहले पूजा को उसके घर छोड कर फिर अपने घर जाने वाला था। रवि ने बाइक पूजा के घर के बार रोकी तो पूजा उतर कर अंदर जाने लगी। रवि वहीं रुक कर पूजा को अंदर जाते हुए देख रहा था पूजा कुछ दूर चली और भाग कर वापस आई और आते ही दोनों हाथों से रवि का चेहरा पकड़ा और एक बार फिर से उसे किस करके भाग गई।
रवि से मुस्कुराता हुआ अपने घर के लिए निकल गया अब यह रोज का हो गया था कि दोनों दिन में मिलते हैं घूमते। यह सब चल रहा था दोनों का । रवि अपने काम पर ध्यान धीरे कम होने लगा था और वह पूजा से मोहब्बत हद से ज्यादा करने लगा था। उसकी मोहब्बत दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही थी एक दिन पूजा ने उसे खाने के लिए अपने घर पर खाने के लिए बुलाया। पहले तो रवि मना किया क्योंकि वह अपने नहीं घरवालों से झूठ नहीं बोल सकता पर आखिरकार उसे आना ही पड़ा।
सुबह ऑफिस गया वहां से सामान लेकर बेचने निकल गया शाम को जब उसकी ड्यूटी खत्म हुई तब उसने घर पर कॉल करके बोला की जरूरी काम है ऑफिस में इस वजह से नाइट शिफ्ट कर रहा है । वह कल सुबह वापस जॉइनिंग है इसलिए वह कल शाम को ही घर आएगा । आप लोग टेंशन ना करें मैं ठीक हूं और खाना भी खा लूंगा। आप लोग सो जाना । घर वाले भी उसकी बात मान गए और वह अपने ऑफिस से सीधा पूजा के घर गया।
कमश:
।। जयसियाराम ।।
vishalramawat
प्रत्यंगा माहेश्वरी
07-Apr-2023 07:12 AM
👌👌👏
Reply